रविवार, 12 सितंबर 2021

11 सितम्बर 2001 को अमेरिका में अलकायदा का आतंकी हमला, 20 वर्ष पूर्व की घटना


11 सितम्बर को अमेरिका के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था। इस्लामिक आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों ने 11 सितंबर की सुबह 8:46 बजे, अमरीकी एयरलाइंस की विमान का अपहरण करके वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर और दूसरा विमान 9:03 बजे साउथ टॉवर से टकराया था। इस घटना का संबध अफगानिस्तान से है  9/11 को सऊदी अरब के शेख ओसामा-बिन-लादेन की आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों ने चार यात्री विमान अगवा कर लिए थे। इसके बाद आतंकियों ने चार में से दो विमानों को लोअर मेनहट्टन जिले के न्यूयॉर्क शहर में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कॉम्पलेक्स से टकरा दिए थे। जबकि तीसरा पेंटागन पर और चौथा विमान जंगल में गिरा दिया गया। जब विमान इस बड़े कॉम्पलेक्स से टकराया तो इसमें सवार यात्रियों समेत 2974 लोग मारे गए और करोड़ों डॉलर का भारी-भरकम नुकसान हुआ। मरने वाले लोगों में 343 फायर विभाग और 60 पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। वहीं, इस दुस्साहस हमले को अंजाम देने वाले 19 आतंकी भी इसमें मारे गए। हमले में मरने वाले लोगों में 70 देशों के नागरिक शामिल थे।