गुरुवार, 30 सितंबर 2010

राम लला हम आयेगे मंदिर वहीं बनायेगे

आज पुरे देश के लिए गौरव की दिन है | आज बहुत दिनों से इंतजार था की राम लला का जन्म स्थान वही जहां आज रामलला विराज मान है | इसका फैसला आज उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ की पीठ ने एतिहासिक फैसला दिया है | तीनों जज ने कहा की रामलला आज जहा विराज मान है वही  स्थान श्री रामजन्मभूमि का है |
    ये घटना ऐतिहासिक की भगवान का जन्म स्थान अब कोर्ट ने कह दिया है | जो आज तक यह नहीं विश्वास नहीं करते थे ,यह कहा करते है की रामायण की कथा एक प्रकार की कहानी है | इस फैसल के बाद अब दुनिया में अब इस बात पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होगा  की राम का अस्तित्व नहीं था | छत्तीसगढ़ के कई स्थान जहाँ पर आज भी मानते की वनवास के समाये भगवान यही मार्ग से वन गमन के कुछ समय यहाँ रहे है | तो कैसे माना जाये की राम का जन्म नहीं हुआ था | अब सभी बाधा को दूर करते हुए जल्द ही भगवान राम का मंदिर निर्माण हेतु कार्य प्रारभ करे | इस लिए मैने कहा की राम लला हम आयेगे मंदिर जल्द बनायेगे |

शुक्रवार, 10 सितंबर 2010

अक्रूर वर्मा का सडक दुर्घटना में निधन

           कवर्धा (छग )राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ कवर्धा जिले के शारीरिक प्रमुख श्री अक्रूर वर्मा का कुरुद के   निकट सड़क दुघर्टना में निधन हो गया

आज सायं उनके ग्राम (सूखाताल ) में दाह संस्कार होगा
आसपास के स्वंयसेवक पहुँच रहे हैं
जिले के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर व्याप्त है
          आप १० वर्ष तक संघ के प्रचारक रहे
सूरजपुर तथा गरियाबंद के आप जिला प्रचारक रहे
घर वापस जाकर संघ कार्य करते रहे थे
  मैं  शोकाकुल परिवार को अपनी सम्वेदना व्यक्त करता है

बुधवार, 8 सितंबर 2010

धर्म जागरण विभाग द्वारा १७ परिवारों का घर वापसी


         जशपुर जिले कांसाबेल के पास मडियाजरिया में संसद कुमार दिलीपसिंह द्वारा पैर धोकर उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाया  इस अवसर पर कल्याणआश्रम के जगदेवराम व धर्मजागरण के राजेंद्र जी भी उपस्थित थे

        जसपुर वनवासी बहुल जिला है जहापर ईसाइयों की संख्या सबसे अधिक है और भारत का सबसे बड़ा चर्च है छग में सबसे चर्च कुनकुरी इस जिला में है वर्षों से ईसाई बनगये थे वापस हिंदू धर्म में आगे है इस खुशी के अवसर पर आसपास के गाव से हजारों लोग वहाँ पर उपस्थित है

सोमवार, 6 सितंबर 2010

raipur me bjp ka vanvashi ke upeshh

                 आज नवभारत रायपुर के अक में छापा है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनितिन गड़करीके छगके यात्रा के समय वनवासी की उपेक्षा किया गया है . इस कारण कही वनवासी की उपेक्षित किया गया है .आज छग में बीजेपी की सरकार वनवासियों के कारण है .बस्तर और सरगुजा में वनवासियों ने अधिक मतदान कर के बीजेपी की सरकार बनवाया .लेकिन बीजेपी उनकी उपेक्षा कर रहा .अदि बनवासियोंने बीजेपी से मुह मोड़तो उसके परिणाम ठीक नहीं होगा .क्यों की २९ वनवासी सीट में बीजेपी के पास१९ सीट और चुनाव में बहुत अंतर आ जायेगा जिसका परिणाम सत्ता से बाहर हो निश्चित होगा .अब वनवासी सत्ता में सहभागिता चाहता है .इस लिये अब अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है .आज सारा वनवासी श्रेत में समस्याओं बढ गया है .उद्योगों के कारणों पलायन करने सिथिते कहो गया है .उने आपने पुरजो के जमीन से हटना पड रहा .इस बातों को लेकर वनवासी के मन सरकार के प्रति विश्वास उठ गया तो मुस्किल हो जायेग .और सरकारके लिया अब डॉ रमण सिंह को वनवासी पर जाकर ठीक सम्बिध बना चाहिए.


                नितिन जी की यात्रा में वनवासियोंके नेता की उपेक्षा किया गया है .रायपुरिया नेता से नितिन गड़करी जी घिरे थे .राजेश मडत बृजमोहन और रायपुरिया नेता ने घेर लिया था केवल प्रदेस अध्यक्ष को बोलने का मोका भी नहीं दिया गया .जिन वनवासियों के बीचसरकार है उनकी उपेक्षा क्यों किया जा रहा है .१/२ किलो चावल देकर उंको अपमान करना ठीक नहीं है .वनवासी नेता गणेशराम और नंद कुमार को यात्रा से रखना ठीक नहीं .जसपुर जिला में धर्मातरण के खिलाफ सघर्ष कर रहे . वनवासियों नेता को खतम करना कहा तक उचित होगा .आदि वनवासी नेतृत्वखत्म होगया तो बीजेपी किस आधार पर चुनाव लड़ाईगी क्यों वोट मागने वाले वनवासी नहीं होगे .मुझे याद है की संघ आव कल्याण आश्रम के कारण वनवासी में जनसाग के समय से बीजेपी के साथ में आदि इस प्रकार उपेक्षितहुआ तो मश्किल होगा .          
                                                                                       भारत माता की जय