शनिवार, 25 जून 2016

ब्रिटेन का जनमत-यूरोपीय संघ से बाहर

ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह में जनता ने यूरोपीय संघ से अलग होने का जनमत दिया। इस जनमत से पूरी दुनिया में भूचाल आ गया। भारत सहित दुनिया भर के देशों के शेयर मार्केट गिर गया जिसे ब्लैकफ्राइडे कहा जा रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने अपना इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे यूरोपियन संघ में रहने के पक्ष का प्रचार किया था। लेकिन जनमत डेविड के खिलाफ आ गया। 

ब्रिटेन यूरोपियन संघ अलग होने का मुख्य कारण मूल नागरिकता है। ब्रिटेन में बढ़ते प्रवासियों की संख्या के कारण रोजगार और अन्य अवसर कम हो चुके। जिससे वहां के लोगो में असंतोष हो रहा था। 

इस जनमत से पूरी दुनिया में चर्चा चल पड़ा की अब यूरोपियन युनियन के दिन पुरे हो गए है। नीदर लैंड में भी जनमत संग्रह की मांग होने लगी है। लेकिन शायद भारत के लिए अच्छा हो सकते है । भारत के ब्रिटेन में पढ़ने वाले विद्वार्थियो को लाभ होगा। नए व्यापार एवं अवसर अधिक मिलेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें