गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

कोरोना के योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्‍यवहार तो होगी जेल


भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तीन बजे मीडिया में आकर कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार का दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को तीन महीने से 5 साल तक के लिए जेल भेजा जा सकता है,  50,000 से 2 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मियों को गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने पर दोषी को छह महीने से लेकर 7 साल तक के लिए जेल भेजा जा सकता है और 1 लाख से 5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर दोषी व्यक्ति को इनकी कीमत का दोगुना मुआवजा भरना होगा। कानून में संशोधन के अनुसार आरोपी के खिलाफ जांच 30 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी और अंतिम निर्णय एक साल के अंदर आ जाएगा।
इस खबर के बाद देश में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ा क्योंकि आये दिन देश के विभिन्न भागों स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टर, और पुलिस पर कोरोना की जाँच करने जाने पर आइसोलेजन किये जाने के बाद कुछ विशेष लोगों के द्वारा मारपीट दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत आने लगी जीके बाद सरकार ने कठोर कार्यवाही करने का फैसला लिया है  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें