सोमवार, 27 मई 2019

वाराणसीपुर पतिं भज विश्वनाथम-


वाराणसीपुर पतिं भज विश्वनाथम-
कहा जाता है कि देवों के देव महादेव है। कैलास पर्वत के बाद इनकी प्रिय नगरी काशी ही है। काशी यानी बनारस बोले तो भगवान विश्वनाथ कहा जाता है।
आज अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी के देव बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजन अर्चन करेंगे। वैसे आज भी भारत और हिन्दू संस्कृति की राजधानी काशी ही है। जहाँ हजारों वर्षों से सनातन संस्कृति, वैदिक परंपरा, द्वैत, अद्वैत अन्य पंथ आदि विचारों पर चर्चा होती रही है। आज भी वेदपाठशालाओं में ऋचओ स्त्रोतो का वाचन और अभ्यास होता है। प्राचीन काल प्रत्येक विद्याथियों की शिक्षा प्राप्त करने हेतु काशी पहली प्राथमिकता होती थी। जिससे यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग धर्म संस्कृति का प्रचार किया करते थे। इसलिए अटक से लेकर कटक, केदारनाथ से लेकर रामेश्वर तक पूरा भारत एक है। इस एकात्म रूप में भारत को एक रूप में संजोने का महत्वपूर्ण कार्य यही के विद्यार्थियों ने हजारों वर्षों से किया है।

#NarendraModi
#Kashi #Banars
#वाराणसीपुर_पतिं_भज_विश्वनाथम-
  😇🙏✌️🇮🇳

#NaMoThanksKashi
 #ModiInVaranasi #KashiVishwanath

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें