शनिवार, 27 अगस्त 2011

वरुण बोले- जनता से ऊपर नहीं संसद……|

जनलोकपाल बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा के युवा सासंद वरुण गाँधी ने अपना भाषण जो दिया ,वह आम युवाओं का दिल जीत लिए है | यह जीतने वरुण गाँधी का कद और बढ़ गये है |पूरा मिडिया ने भाजपा के युवा वरुण को भाजपा के युवराज कहने लगा है |अपनी समझदारी के कारण यह संजय गाँधी के पुत्र ने कांग्रेसियों के युवराज पर इतने भारी पड़े कि दूसरे दिन राहुल गाँधी लोक सभा में नहीं आये है | जो बात वरुण ने बोला वह एक युवा कि भाषा था जिसे सुन कर युवाओं ने पसद किया | यह भारत के युवाओ के लिए एक नया अनुभव हो रहा है | देश की संसद में युवा सांसदो ने युवाओं कि बात बोल रहे है |

लोक सभा में बोलने से पूर्व वह पहले रामलीला मैदान में जाकर वहाँ पर युवा सक्ती को देखा उनकी सुनी तथा उनकी अनुभव को लोकसभा में जाकर कहा | आज का युवा समय के साथ बदलाव चाहता है | देश जब गुलाम था तो देश ने आजादी के लिए आंदोलन कर आजादी प्राप्त किया जिसके बाद देश में जतना का राज्य हो गया | लेकिन यह जनता महसूस कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें