बुधवार, 5 जून 2019

@NarenedraModi के कूटनीति के कारण पाकिस्तानी सेना को अपनी बजट में कटौती करनी पड़ रहा है-


जरूरी नहीं है कि आप अपने दुश्मनों को मारे या हिंसा करें। लेकिन आप में क्षमता हो, तो दुश्मन को अपने सामने घुटना टेकने को मजबूर कर सकते हो। अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा ही किया, कि अपने कूटनीति के तहत पाकिस्तान को मजबूर ही किया है। क्योंकि पाकिस्तान की सेना द्वारा हमारे देश पर बार बार आतंकियों द्वारा छदम युद्ध के रूप में हमला किया जाता रहा है। कश्मीरियों को अलगाववादी नेताओं तक पैसा पहुँचाया जाता है। यहां तक की भारतीय सेना पर पत्थरबाजी करने के लिए पत्थरबाजों को पैसा दिया जाता है। फरवरी महीने में बड़ा हमला पुलवामा पर #CRPF  के जवानों के बस पर फिदायान हमला किया गया और पाकिस्तानी सेना द्वारा पोषित आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ली।
आज अमेरिका और अनेक यूरोपीय देश पाकिस्तान से व्यापार करना बंद कर दिया है। क्योंकि पाकिस्तान की सेना ही देश चलती है। दुनिया को दिखाने के लिए लोकतंत्र है जबकि प्रशासन सेना ही चलती है। इमरान खान पाकिस्तान के नाम मात्र के प्रधानमंत्री है। पूरी दुनिया जानती है कि सेना ने फर्जी तरीके से जीत कर प्रधानमंत्री बनाया है। मोदी सरकार की कूटनीति के अर्थव्यवस्था गिर गया है। उनके पास आज देश को चलाने के लिए पैसे भी नही है। पाकिस्तान को IMF चरणों मे जाना पड़ा। जिसके बाद कठोर शर्तो के साथ दिए गए 6 अरब डॉलर। कड़े शर्त के कारण पाकिस्तान की सेना को अपने खर्चो में कटौती करना पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें