शुक्रवार, 7 मई 2021

चीन का मॉल चले तो चाँद तक, गिरे तो असमान से जमीन तक .......



चीन ने अपने सोशल मीडिया से भारत का मजा उड़ना महंगा पडा है चीन ने अपने वीबो प्लेटफार्म से भारत में चीनी वायरस कोविद 19 से हो रही मौत के बाद जलती हुए चिताओं और 28 एप्रैल को लंच किया हुआ का चीनी रॉकेट चित्र लगा कर साझा किया था जिसे पूरी दुनिया में आलोचना हो रही थी आलोचना होते ही इसे बाद में हटा दिया गया था वही रॉकेट अब दुनिया के लिए फिर से नया खतरनाक  बन गया है     

चीन ने अपने 28 अप्रैल को रॉकेट छोड़ा था। अपना काम तो किया लेकिन अनियंत्रित हो कर धरती पर गिरने वाला है दुनियाभर में लोग परेशान है, की कहाँ गिरेगा  100 फुट लंबा और 16 फुट चौड़ा करीब 21 टन वजनी यह रॉकेट घनी आबादी वाले महानगरों जैसे अमेरिका का न्‍यूयॉर्क, स्‍पेन का मैड्रिड और चीन के पेइचिंग शहर को निशाना बना सकता है, भारी जन हानि होगी। अभी तक वैज्ञानिक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि यह रॉकेट ठीक-ठीक कहां पर गिरेगा। चीन के कारण दुनिया फिर से नए संकट खड़ा हो गया है पूरी दुनिया चाइना वाइरस कोविद से परेशान है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें